logo-image
Live

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 21 रन से हराया

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3-0 से पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी है। कोहली की नजरें इस मैच को जीत कर महेंद्र सिंह धौनी के रिकार्ड को तोड़ने पर होंगी।

Updated on: 28 Sep 2017, 10:31 PM

highlights

  • ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव, मैक्सवेल और एश्टन एगर नहीं खेल रहे
  • टीम इंडिया के कुलदीप, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को आराम 
  • वनडे सीरीज में 3-0 से आगे है टीम इंडिया

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय टीम पूरे 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 313 रन बना सकी। 

भारत की तरफ से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 65 और अजिंक्य रहाणे ने 53 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और डेविड वार्नर (124) तथा एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए।

वार्नर ने 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं फिंच ने 96 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। यह जोड़ी जब तक मैदान पर खेल रही थी तब तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट गई आस्ट्रेलियाई उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां वह जाती दिख रही थी।

भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट लिए। जाधव ने एक विकेट लिया। 

Ind Vs Aus मैच का हर अपडेट यहां देखें

Live अपडेट:

#ऑस्ट्रेलिया ने चौथे वनडे में भारत को 21 रन से हराया

#भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 29 रन की जरूरत

#भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 34 रन की जरूरत

# भारत के 300 रन पूरे, गिरा सातवां विकेट।

#भारत को जीत के लिए 19 गेंद पर 41 रन की जरूरत

# छठा विकेट गिरा, मनीष पाण्डे 33 रन बनाकर आउट।

# भारत का 5वां विकेट गिरा। केदार जाधव 67 रन की पारी खेल कर आउट हुए।

#भारत को जीत के लिए 36 गेंद पर 61 रन की जरूरत

#भारत को जीत के लिए 42 गेंद पर 66 रन की जरूरत

#बारिश की वजह से मैच रुक गया है। भारत का स्कोर 251/4 है। जीत के लिए भारत को अभी 53 गेंद पर 84 रन की और जरूरत है। केदार जादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

#10 ओवर में भारत को जीत के लिए 95 रन की जरूरत

#39 ओवर में भारत 234 रन 4 विकेट के नुकसान पर।

#भारत का चौथा विकेट गिरा।  जीत के लिए 110 रन की जरूरत

# 35 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 218 रन बना लिए हैं। जीत के लिए टीम इंडिया को 86 गेंदों पर 116 रन की और जरूरत है।

# हार्दिक पांड्या 30 और केदार जाधव 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 31 ओवर के बाद 191 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

# 29 ओवर के बाद 175 रन। जीत के लिए 160 रनों की जरूरत है।

# भारत का स्कोर 27 ओवर खत्म होने के बाद 158 रन 3 विकेट के नुकसान पर। 

# भारत को तीसरा झटका लगा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं।

# 23 ओवर में भारत 280 रन पर 2 विकेट।

#रोहित शर्मा हुए रन आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा

# रहाणे के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। 20 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 115 रन ।

भारत का पहला विकेट गिरा, रहाणे 53 रन बनाकर आउट

अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक, भारत की अच्छी शुरुआत

#14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82 रन। रहामे अपने अर्धशतक के नजदीक हैं।

# 12 ओवर का खेल का खत्म। ऑस्ट्रलिया का स्कोर 12 ओवर के बाद 72 रन।

# 10 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर 66 रन।

#रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर, भारत के 50 रन पूरे

#7 ओवर का खेल खत्म। रोहित और रहाणे ने दी भारत को सधी शुरुआत। टीम इंडिया का स्कोर 45 रन बिना किसी नुकसान विकेट को खोए।

# रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार छक्का। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35 रन बिना कोई विकेट खोए।

# 3 ओवर का खेल खत्म। भारत का स्कोर 19 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर। रोहित शर्मा 4 और अजिंक्य रहाणे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 1 ओवर मे भारत ने बनाए 7 रन। 

#रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे क्रीज पर, भारतीय पारी शुरू

#ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 335 रन का लक्ष्य

# ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। पीटर हैंड्सकॉम्ब 43 रन बनाकर उमेश यादव के शिकार बने।

# 48 ओवर का खेल खत्म। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 306 रन 4 विकेट के नुकसान पर। पीटर हैंड्सकॉम्ब 38 और मार्कस स्टॉइनिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

#ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे,  उमेश यादव ने लिए 3 विकेट

ट्रेविस हेड और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर मौजूद। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 282 रन पर 3 विकेट।

# 44 ओवर का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 273 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

# 42 ओवर का खेल खत्म। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

# ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 3रन बनाकर लौटे पवेलियन लौटे। स्मिथ उमेश यादव के दूसरे शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर के बाद 238 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

#शतक से चूके एरॉन फिंच, ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

# शतक लगाकर वार्नर आउट। डेविड वार्नर ने 119 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 ओवर के बाद 231 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए। 31 ओवर का खेल खत्म हुआ।

# डेविड वार्नर ने अपना शतक पूरा कर लिया है। वार्नर ने 103 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

# 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रन बिना किसी विकेट को खोए।

#एरॉन फिंच का अर्धशतक पूरा, वार्नर शतक के करीब

# डेविड वार्नर अपने शतक के करीब पहुंचे। वार्नर नाबाद 84 रन पर खेल रहे हैं। 23 ओवर के बाद आस्ट्र्लिया का स्कोर144 रन बिना किसी विकेट के पर।

# 21 ओवर का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 135 रन। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर 81 और एरॉन फिंच 47 रन बनाकर खल रहे हैं। 

# 18 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 112/0. वॉर्नर-61 जबकि फिंच 46 रनों पर नाबाद

# 16वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 101/0। डेविड वॉर्नर 54 रनों पर जबकि फिंच 42 रनों पर खेल रहे हैं।

# 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

# 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 81/0, वॉर्नर 38 जबकि फिंच 39 रनों पर नाबाद

# 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 63/0

# 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे। डेविड वॉर्नर 20 रन जबकि एरॉन फिंच 27 रनों पर खेल रहे हैं

# 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 29/0, डेविड वॉर्नर 15 रनों पर जबकि एरॉन फिंच 17 रनों पर खेल रहे हैं

# 2 ओवर के बाद स्कोर- 9/0

# एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 5/0

# ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने उतरे

# ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टॉइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

यह भी पढ़ें: कपिल ने किया खुलासा, अंग्रेजी नहीं जानने पर लोगों ने उठाए थे सवाल