logo-image

Ind vs Aus: कुलदीप यादव ने कहा, शेन वॉर्न से ली टिप्स और किया उन्हीं बल्लेबाजों को आउट

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था।

Updated on: 25 Mar 2017, 11:32 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह मिली है। इस मौके का लाभ उठाते हुए कुलदीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके। कुलदीप ने अपनी शानदार बॉलिंग का खुलासा किया है।

कुलदीप से जब पूछा गया कि उन्हें वॉर्न से क्या सीखने को मिला तो उन्होंने कहा, क्या आपने पहला विकेट नहीं देखा? बता दें कि कुलदीप ने पहला विकेट वॉर्नर का लिया था। पुणे में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कोच अनिल कुंबले एक सेशन के लिए कुलदीप को वॉर्न के पास ले गए थे।

ये भी पढ़ें: 7 प्वॉइंट्स में जानिए भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के बारे में

कुलदीप ने कहा, 'आपने पहला विकेट देखा होगा, वो चाइनामैन नहीं थी शायद। फ्लिपर था और मैंने उन्हीं से सीखा था। अब उन्हीं से सीखना और उनके ही बैट्समैन को आउट करना शानदार अहसास है।'

ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 पर ऑल आउट

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। परिवार ने कुलदीप का सपना पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया। क्रिकेट का सपना पूरा करने के लिए उनका परिवार उन्नाव से कानपुर आकर बस गया।

ये भी पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फिल्म की डायरेक्टर ने कहा- फिल्म प्रमाणन बोर्ड की मानसिकता पुरुषवादी है