logo-image

IPL 2018: पिछली बार की तरह इस बार 'फिसड्डी' साबित नहीं होना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग के आगामी 11वें संस्करण की तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी है।

Updated on: 02 Apr 2018, 11:58 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग के आगामी 11वें संस्करण की तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी है। टीम यहां छह दिवसीय शिविर में कोच डेनियल विटोरी के मागदर्शन में अभ्यास करेगी।

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, छह दिवसीय शिविर को लीग की शुरुआत से पहले बढ़ा दिया जाएगा जहां पूरी टीम हिस्सा लेगी। अभी इस शिविर में सरफराज खान, पार्थिव पटेल, मनन वोहरा, कुलवंत खेजोलिया, मुरुगुन अश्विन, पवन देशपांडे, अनिरुद्ध जोशी, अनिकेत चौधरी और मनदीप सिंह हिस्सा ले रहे हैं।

विटोरी के अलावा इस शिविर में बेटिंग टैलेंट डेवलपमेंट और फिल्डिंग कोच ट्रेंट बुडहिल, गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा भी हिस्सा लेंगे।

इस शिविर में खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा और योयो टेस्ट को भी आजमाया जाएगा। यह टेस्ट ट्रेनर ए.आई. हर्षा और श्रवण कुमबागोवडवाना के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाएंगे।

और पढ़ें: IPL 2018: तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स