logo-image

IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम

मुंबई ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को रीटेन किया था जबकि राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए टीम ने केरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या को टीम में बनाए रखने में सफलता हासिल की।

Updated on: 20 Mar 2018, 04:24 PM

नई दिल्ली:

8 टीमें, 169 खिलाड़ी, 51 दिन, 9 आयोजन स्थल और एक चैंपियन, ये है क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2018। इस बार आईपीएल के आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे।

आइए आज हम आपको तीन बार की आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम के बारे में बताते हैं। हर टीम की तरह इस टीम ने भी निलामी में कुछ पुराने खिलाड़ियों को खोया तो कुछ नए खिलाड़ी टीम से जुड़े।

जहां हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जोस बटलर, मिचेल मैक्लेघन, कर्ण शर्मा टीम से अलग हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।

मुंबई ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को रीटेन किया था जबकि राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए टीम ने केरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या को टीम में बनाए रखने में सफलता हासिल की।

और पढ़ें: IPL 2018: तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स

मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने है जबकि गेंदबाजी के लिए बतौर कोच श्रीलंका के ही लसिथ मलिंगा को टीम के साथ जोड़ा गया है।

आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियन्स पूरी टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा( कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, केरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिंस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, एविन लुईस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, जेपी डुमिनी, जेसन बेहरेन्डॉफ, तजिंदर सिंह ढिल्लन, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मारकंडेय, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, निधेश

ये भी पढ़ें: शमी-हसीन जहां मामले में नया मोड़, BCCI ने की दो दिन दुबई में रूकने की पुष्टि