logo-image

IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स हुई बाहर लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बना डाला ये कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली को बेशक हार पसंद नहीं है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हार कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 से बाहर हो गई है। इसके बावजूद विराट कोहली ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है जो खास है।

Updated on: 30 Apr 2017, 06:50 PM

नई दिल्ली:

विराट कोहली को बेशक हार पसंद नहीं है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हार कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 से बाहर हो गई है। इसके बावजूद विराट कोहली ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है जो खास है।

दरअसल, विराट कोहली भारतीय सरजमीं पर टी-20 मैचों में 5 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक दुनिया के किसी खिलाड़ी ने किसी एक देश में टी-20 में 5 हजार रन नहीं किया है।

आरसीबी के 29 अप्रैल को खेले गए मैच तक विराट के नाम भारतीय सरजमीं पर 5046 रन हो गए हैं।

बता दें कि इस सीजन में आरसीबी की ओर से 6 अर्धशतक लगे हैं, जिनमें से तीन अर्धशतकीय पारियां विराट ने खेली हैं। विराट ने गुजरात के खिलाफ 64 और मुंबई के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: IPL 10: जसप्रीत बुमराह की करिश्माई गेंदबाजी से मुबंई ने मारी बाजी