logo-image

IPL 2017: रोहित शर्मा ने कहा, दिल्ली के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे जहीर खान की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 66 रनों पर ही ढेर हो गई।

Updated on: 07 May 2017, 01:04 PM

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार रात को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली 146 रनों की जीत बड़ी जीत है।

फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे जहीर खान की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 66 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस मैच में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 146 रनों से जीत हासिल की, जो आईपीएल के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है।

और पढ़ेंः 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद करण जौहर रखेंगे पार्टी, लेकिन प्रभास ने किया आने से इनकार

रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैच की शुरुआत ने हमारे लिए जीत की लय तय की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 146 रनों की जीत बड़ी जीत है। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। यह पिछले तीन और चार सप्ताह में की गई हमारी कड़ी मेहनत का नतीजा है। हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारी सोच एक दम सही थी। यह अच्छी बात है कि हमने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन अभी काम बाकी है। अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है।'

मुंबई के लिए सबसे अधिक 66 रन बनाने वाले लेंडल सिमंस और 63 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले केरन पोलार्ड की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा, 'सिमंस ने काफी लंबे समय बाद वापसी की। जिस प्रकार से उन्होंने खेला, वह बेहतरीन था। पोलार्ड ने पारी का शानदार समापन किया। हमारा सिमंस पर भरोसा मजबूत था और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर इसे कायम रखा।'

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें