logo-image
Live

IPL 2017 DD Vs KXIP: किंग्स इलवेन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया

पिछले चार मैचों में लगातार मिली हार के बाद पस्त दिल्ली डेयरडेविल्स की कोशिश किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में रविवार को होने वाले मैच में फिर से विजयी शुरुआत की होगी।

Updated on: 30 Apr 2017, 11:44 PM

नई दिल्ली:

मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 50) और हाशिम अमला (नाबाद 16) की शानदार साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 36वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से मात दे दी। संदीप शर्मा (20/4) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की पारी महज 67 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली का इस सीजन में बना यह न्यूनतम स्कोर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए कप्तान करुण नायर की ओर से बनाए गए 11 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पूरा नहीं कर सका और 67 के कुलयोग पर दिल्ली की पारी 17.1 ओवरों में सिमट गई।

संदीप के अलावा इस मैच में पंजाब के लिए अक्षर पटेल और वरुण एरॉन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए गुप्टिल और अमला ने उम्दा बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए आसानी से 7.5 ओवरों में 68 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुप्टिल ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि अमला ने अपने शांत स्वभाव के अनुरूप खेलते हुए 20 गेंदें खेलीं और एक बाउंड्री हासिल की। इस जीत के साथ पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ मिली पहेल मैच की हार का बदला पूरा किया। इससे पहले, फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से हराया था।

IPL 2017 LIVE SCORE DD Vs KXIP

LIVE UPDATE

#किंग्स इलवेन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया

#किंग्स इलवेन पंजाब को जीत के लिए 84 गेंद पर 18 रनों की जरुरत

#किंग्स इलवेन पंजाब को जीत के लिए 89 गेंद पर 29 रनों की जरुरत

# 5 ओवर के बाद पंजार का स्कोर 39 रन बिना कोई विकेट खोए 

#3 ओवर में 19 रन, जीत के लिए चाहिए 49 रन और

# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 15 रन

#1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 8 रन

# हाशिम अमला-मार्टिन गुप्टिल मैदान पर, 68 रनों का है लक्ष्य

#दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिया पंजाब को 68 रनों का लक्ष्य

#पंजाब के गेंदबाज़ों ने तोड़ी दिल्ली के बल्लेबाज़ों की कमर, 67 रनो पर ऑल आउट हुई टीम

# दिल्ली का नौवां विकेट गिरा, स्कोर 67 रन

#पंजाब के गेंदबाज़ों के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ लड़खड़ाए, गिरे 8 विकेट

#15 ओवर के हाद दिल्ली का स्कोर 60 रन 7 विकेट के नुकसान पर

#पंजाब के गेंदबाज़ों के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ लड़खड़ाए, गिरे 7 विकेट

#दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 50 रन पूरे, गिरे 6 विकेट

# क्रिस मौरिस भी लौटे पवेलियन, दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 33 रन पर 6 विकेट

# ऋषभ पंत आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स का पांचवां विकेट गिरा

# 7 ओवर के बाद 29 रन पर 4 विकेट

#करुण नायर आउट, दिल्ली के 4 विकेट गिरे

#5 ओवर में दिल्ली 22 रन पर 3 विकेट

#श्रेयस अय्यर आउट, दिल्ली को लगा तीसरा झटका

# 4 ओवर में 13 रन पर 2 विकेट गिरे

#संजू सैमसन लौटे पवेलियन, दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

#2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 रन गिरा 1 विकेट

#सैम बिलिंग्स आउट, दिल्ली डेयरडेविल्स को पहला झटका 

#दिल्ली टीम जहीर खान नहीं खेल रहे हैं।

#पंजाब टीम में हाशिम अमला और नटराजन की वापसी हुई है

#किंग्स इलवेन पंजाब ने जीता टॉस, दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाज़ी

टीमें : 
दिल्ली डेयरडेविल्स : करुण नायर (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, सैम बिलिंग्स, शाबाज नदीम और मोहम्मद शमी।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, शॉन मार्श, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, अक्षर पटेल और टी नटराजन।