logo-image

मोहम्मद सिराज को हैदराबाद सनराइजर्स ने खरीदा, बोले- 'माता-पिता के लिए अब खरीदूंगा घर'

सिराज को हैदराबाद सनराइजर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा। सिराज चौथे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने।

Updated on: 22 Feb 2017, 11:32 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2017 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बोली लगी।कई खिलाड़ियों को इस ऑक्शन में निराशा हाथ लगी तो कई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी ने बढ़चढ़ कर बोली लगाई। इस ऑक्शन में हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद सिराज की जिंदगी बोली लगने के बाद बिल्कुल बदल गई। सिराज को हैदराबाद सनराइजर्स ने 2.60 करोड़ में खरीदा। सिराज चौथे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने।

ipl ऑक्शन के बाद सिराज ने कहा कि आईपीएल में खेलना उनका सपना था, अब वह इस कमाई से अपने माता-पिता के घर लेना चाहते हैं। उन्होंने बताया,'क्रिकेट खेलते हुए मुझे अपनी पहली कमाई याद है, एक बार अच्छे प्रदर्शन के लिए 500 रुपये का ईनाम मिला था।

और पढ़ें:आईपीएल नीलामी : स्टोक्स सबसे महंगे, ताहिर और इशांत को नहीं मिले खरीददार

सिराज के पिता हैदराबाद में ऑटो चलाते हैं। 2015-06 रणजी सीजन से सिराज ने अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। अगर इनके अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 11 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

11 मैच में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देकर 5 विकेट है। वहीं 10 टी-20 मैचों में उन्होंने कुल 16 विकेट लिए हैं।

 और पढ़ें: IPL Auction 2017: बेन स्टोक्स-टायमल मिल्स समेत ये 5 खिलाड़ी बिके सबसे महंगे, करोड़ों में लगी बोली