logo-image

दोगुनी हो सकती है भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी, COA जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिटी ऑफ एडमिनेस्ट्रेटर्स (COA) नए फॉर्म्युले पर काम कर रही है। इस कारण क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ने की संभावना है।

Updated on: 15 Dec 2017, 10:40 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटरों को बोर्ड के तरफ से बहुत ही जल्द बड़ा तोहफा मिल सकता है। टीम इंडिया में खेलने वाले कई क्रिकेटरों के अलावा घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के भी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिटी ऑफ एडमिनेस्ट्रेटर्स (COA) नए फॉर्म्युले पर काम कर रही है। इस कारण क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ने की संभावना है।

COA से जुड़े सूत्रों की माने तो कमिटी इस बात पर काम कर रही है कि सीनियर और जूनियर टीम के खिलाड़ियों को सैलरी दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र से क्रिकेटरों को फायदा मिल सकता है।

हालांकि अभी तक कमिटी ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई की जनरल बॉडी को नहीं सौंपी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने भी सैलरी बढ़ाने की वकालत की थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें