logo-image

मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

Updated on: 24 Jun 2017, 09:08 PM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वीमेंस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 282 रन को लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने लगातार 7 पारियों में 50+स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

और पढ़ें:महिला क्रिकेट: मिताली और झूलन गोस्वामी का कमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, टूर्नामेंट पर कब्जा