logo-image

भारत बनाम वेस्टइंडीज- जानिए दोनों टीमों के बीच ये 5 दिलचस्प रिकॉर्ड

23 जून से भारत वेस्टइंडीज के बीच सीरिज़ शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 T20 मैच खेलना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी की हार को भूलाकर एक नई शुरूआत करना चाहेगा।

Updated on: 21 Jun 2017, 05:13 PM

नई दिल्ली:

23 जून से भारत वेस्टइंडीज के बीच सीरिज़ शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 T20 मैच खेलना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी की हार को भूलाकर एक नई शुरूआत करना चाहेगा।

दोनों देशों के बीच पहला वन-डे, क्वीन पार्क ओवल में 23 जून को खेला जाएगा। दूसरा वनडे क्वीन पार्क ओवल में ही 25 जून को होगा तो तीसरा और चौथा सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगा में 30 जून और 2 जुलाई को खेला जाएगा। सीरिज का 5 वां वन-डे सबीना पार्क में 6 जुलाई को होगा।
इस सीरिज में एकमात्र टी 20 मैच 9 जुलाई को सबीना पार्क किंगस्टन में होगा।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में

1-भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1979 से लेकर 2017 तक 116 वनडे मैच खेले गए हैं।
2-भारत ने इसमें से 53 मैचों में जीत हांसिल की है जबकि 60 में वेस्टइंडीज जीती है। एक मैच ड्रा रहा था।
3- वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंडुलकर ने सबसे ज्यादा 39 मैचों में कैरिबियाई टीम के खिलाफ 1573 रन जड़े हैं।
4- एक-दूसरे के खिलाफ शतक के मामले में गेल और सचिन बराबर हैं। गेल 37 मैचों में 4 शतक जड़े हैं और सचिन ने 39 मैचों में 4 ही शतक लगाए हैं।
5- सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने वालों में सहवाग है जिन्होंने 149 गेंदों पर 219 रन ठोक दिए थे।