logo-image

Ind Vs SL: अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लिए 3 विकेट, IPL ने बनाया था हीरो

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के आणंद में हुआ था। उनका पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है।

Updated on: 20 Aug 2017, 07:12 PM

नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 43.2 ओवरों में 216 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन सफलता हासिल की है। आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर..

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के आणंद में हुआ था। उनका पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है। 

अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पीनर हैं साथ ही वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं। अक्षर पटेल ने क्रिकेट में 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ गुजरात की तरफ से किया था। उन्हें लोगों ने आईपीएल 6 से जानना शुरू किया।

और पढ़ेंः सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना क्वॉर्टरफाइनल में हारे, सिनसिनाटी ओपन से बाहर

आईपीएल-6 में अक्षर पटेल मुंबई इंडियंस के लिए चुने गए थे लेकिन पूरे सीजन में उन्हें एक भी मैच नहीं केलने दिया गया। आईपीएल 7 में वह पंजाब के लिए खेले और पूरे सीजन में शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे।

उन्हें 2014 में भारतीय टीम के बांग्लादेश के दौरे के लिए शामिल किया गया। इसके बाद उन्हें 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल किया गया।

अब तक अक्षर ने 30 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। 39 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं T20 में अक्षर ने 7 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। अक्षर सिर्फ विकेट नहीं लेते बल्कि काफी किफायती गेंदबाजी भी करते हैं। वनडे में उनका बॉलिंग औसत 4.38 का है जबकि T20 में 5.96 की औसत है।

और पढ़ें: Live India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा-शिखर धवन क्रीज पर, 217 का है लक्ष्य