logo-image

श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों का बदला गया समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच

टीम इंडिया पहला मैच 10 दिसम्बर को धर्मशाला में और दूसरा मैच 13 दिसम्बर को मोहाली में खेलेगी। 17 दिसम्बर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Updated on: 20 Nov 2017, 08:44 AM

नई दिल्ली:

मौसम को देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के समय में बदलाव किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

टीम इंडिया पहला मैच 10 दिसम्बर को धर्मशाला में और दूसरा मैच 13 दिसम्बर को मोहाली में खेलेगी।

बोर्ड ने इन दोनों मैचों के समय में बदलाव को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) और पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से बात कर ली है। इन दोनों मैचों की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी।

बोर्ड ने कहा, 'उत्तर भारत में मौसम की खराब स्थिति को देख मेजबान संघों की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला और मोहाली में होने वाले दो मैचों के समय को 1.30 बजे से बदलकर 11.40 बजे कर दिया गया है।'

विशाखापट्टनम में 17 दिसम्बर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मैच तय समय पर 1.30 बजे ही शुरु होगा।

यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली एम एस धोनी-सौरव गांगुली से भी बेहतर कप्तान हैं