logo-image
Live

LIVE, India Vs Sri Lanka: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को 498 रनों की बढ़त

भारत ने शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57), तथा पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने पहली पारी में 600 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया है।

Updated on: 28 Jul 2017, 06:21 PM

highlights

  • कोहली और मुकुंद ने दूसरी पारी को संभाला, भारत का स्कोर 189 रन 3 विकेट के नुकसान पर
  • तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कोहली 71 रन बनाकर नाबाद, मुकुंद 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे

नई दिल्ली:

गॉल टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका पर बढ़त बना ली है। पहली पारी में भारत के 600 रन के जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर श्रीलंका से 309 रनों की बढ़त मिल गई है।

श्रीलंका के नौ विकेट ही गिरे, क्योंकि मेजबान टीम के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। दूसरी पारी में भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने निराश किया। धवन जहां सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले पुजारा भी महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अभिनव मुकुंद और टीम के कप्तान कोहली ने भारतीय पारी को संभाला।

live Updates

#तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को 498 रनों की बढ़त, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 3 विकेट पर 189 रन

#विराट कोहली 75 और मुकुंद 81 रन बनाकर नाबाद

#46 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 188 रन

#भारत का स्कोर 40 ओवर के बाद 169 रन 2 विकेट के नुकसान पर

#कोहली 69 और मुकुंद 64 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद

#भारत का स्कोर 38 ओवर के बाद 160 रन 2 विकेट के नुकसान पर

भारत ने शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) के शतकों और अजिंक्य रहाणे (57), तथा पदार्पण मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या (50) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका के सामने पहली पारी में 600 रनों विशाल स्कोर खड़ा किया है।