logo-image

IND vs SA: अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बुमराह ने बनाए यह खास रिकॉर्ड, लिया एबी डिविलियर्स का विकेट

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने दो साल के सीमित ओवरों के करियर के बाद शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया।

Updated on: 06 Jan 2018, 06:33 AM

नई दिल्ली:

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने दो साल के सीमित ओवरों के करियर के बाद शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया। इसके साथ ही बुमराह भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।

मैच में डेब्यू करने के साथ ही बुमराह ने डेब्यू मुकाबलों में दिग्गजों का शिकार करने के रिकॉर्ड को दोहराते हुए एबी डिविलियर्स का विकेट लिया। बुमराह ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर एबी डिविलियर्स (65 रन) को बोल्ड कर मेजबान को बड़ा झटका दिया।

उन्होंने डिविलियर्स-डु प्लेसिस की 114 रनों की खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ कर भारत के हाथों से मैच को दूर जाने से रोक लिया।

इससे पहले बुमराह ने 26 जनवरी 2016 को टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए डेविड वॉर्नर का विकेट, 23 जनवरी 2016 को वनडे में डेब्यू करते हुए स्टीव स्मिथ का और आईपीएल में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया था।

गौरतलब है कि सीमित ओवरों में बुमराह ने अब तक 31 वनडे मैचों में 56 और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 40 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका पहली पारी में 286 रन, भारत 28/3

आपको बता दें कि बुमराह को सीमित ओवरों की इस सफलता के आधार पर ही टेस्ट टीम में जगह दी गई है, क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान कोई फर्स्ट क्लासमैच नहीं खेला है।

बुमराह ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के रूप ठीक एक साल पहले एक से चार जनवरी 2017 को गुजरात की तरफ से झारखंड के खिलाफ नागपुर में खेला था।

बुमराह ने अब तक 26 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 25.33 की औसत से 89 विकेट लिये हैं। इसके अलावा बुमराह दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

बुमराह से पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे (1992-93), डोडा गणेश (1996-97), वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता (2001-02) और जयदेव उनादकट (2010-11) ने भी दक्षिण अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

यह भी पढ़ें: टेस्ट करियर में सबसे तेज 6,000 रन पूरे कर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी पर स्टीव स्मिथ