logo-image

Ind Vs Eng: इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया को दी मात, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों का Report Card

भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट सीरीज हारते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक निराशाजनक दौरे का अंत हुआ हालांकि भारत को टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी.

Updated on: 12 Sep 2018, 02:53 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट सीरीज हारते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक निराशाजनक दौरे का अंत हुआ हालांकि भारत को टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत मिली थी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से गंवा दिया. पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में 203 रनों से मिली जीत के अलावा भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी के स्तर पर ज्यादा ही खराब रहा.

आइए जानते हैं पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का कैसा रहा प्रदर्शनः

पहला टेस्ट मैच, एजबस्टेन, बर्मिंघम

विराट कोहलीः इंग्लैंड के एजबस्टेन, बर्मिंघम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में पहली शानदार पारी खेलते हुए 149 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका और 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मुरली विजयः पहली पारी में मुरली विजय ने मात्र 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों पारियों में मुरली विजय एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

शिखर धवनः भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन से लोगों को काफी उम्मीद थीं लेकिन उन्होंने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. धवन ने पहली पारी में 26 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए थे.

लोकेश राहुलः लोकेश राहुल ने पहली पारी में मात्र 4 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. दोनों ही पारी में लोकेश राहुल कैच आउट हुए थे.

अजिंक्य रहाणेः रहाणे ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 2 रन बनाए थे.

इस तरह से भारतीय टीम ने दोनों पारियों में कुल 436 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की टीम ने दोनों पारियों में 467 रन बनाए थे. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 31 रन से हरा दिया था.

और पढ़ेंः INDIA vs ENGLAND: अपने आखिरी टेस्ट में कुक बने मैन ऑफ द मैच, विराट कोहली-कुरेन मैन ऑफ द सीरीज

दूसरा टेस्ट मैच, लोर्ड्स स्टेडियम

विराट कोहलीः कप्तान विराट कोहली ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 23 और 17 रन बनाए थे. पहली पारी में विराट कोहली ने मात्र 2 चौके लगाए थे वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 1 चौका लगाया था.

मुरली विजयः मुरली विजय ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 0,0 पर आउट हुए थे. यह इनका शर्मनाक रिकॉर्ड था. खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट जाने पर मुरली विजय के फैंस काफी नाराज हुए थे.

लोकेश राहुलः दूसरे टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में लोकेश राहुल 8 और 10 रन ही बनाए. राहुल ने पहली पारी में 14 गेंदों में 8 और दूसरी पारी में 16 गेंदों में 10 रन बनाए थे.

चेतेश्वर पुजाराः पुजारा ने पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाया था और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए थे. हालांकि पुजारा को शिखर धवन की जगह लाया गया था.

अजिंक्य रहाणेः रहाणे ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे.

दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 159 रनों से हराया था.

तीसरा टेस्ट मैच, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

विराट कोहलीः
पहली पारी- 97
दूसरी पारी- 103

और पढ़ेंः IND Vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को दी मात, एलिस्टर कुक अपने विदाई टेस्ट में हुए भावुक

शिखर धवनः
पहली पारी- 35
दूसरी पारी- 44

लोकेश राहुलः
पहली पारी- 23
दूसरी पारी- 36

चेतेश्वर पुजाराः
पहली पारी- 14
दूसरी पारी- 72

अजिंक्य रहाणेः
पहली पारी- 81
दूसरी पारी- 29

तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराया था।

चौथा टेस्ट मैच, साउथैम्पटन

विराट कोहलीः
पहली पारी- 46
दूसरी पारी- 58

शिखर धवनः
पहली पारी- 23
दूसरी पारी- 17

लोकेश राहुलः
पहली पारी- 19
दूसरी पारी- 0

और पढ़ें : महिला क्रिकेट : स्मृति मंधाना और मानसी जोशी के शानदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम

चेतेश्वर पुजाराः
पहली पारी- 132 नाबाद
दूसरी पारी- 5

अजिंक्य रहाणेः
पहली पारी- 11
दूसरी पारी- 51

चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 60 रन से हराया था.

पांचवा टेस्ट मैच, ओवल, लंदन

विराट कोहलीः
पहली पारी- 49
दूसरी पारी- 0

शिखर धवनः
पहली पारी- 03
दूसरी पारी- 01

लोकेश राहुलः
पहली पारी- 37
दूसरी पारी- 149

चेतेश्वर पुजाराः
पहली पारी- 37
दूसरी पारी- 0

और पढ़ेंः INDIA vs ENGLAND: इन 5 कारणों से टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त

अजिंक्य रहाणेः
पहली पारी- 0
दूसरी पारी- 37

पांचवा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 118 रन से हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया.