logo-image

टीम इंडिया जीती निदाहास ट्रॉफी, फाइनल में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर भारत ने रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया।

Updated on: 19 Mar 2018, 12:46 PM

नई दिल्ली:

दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर भारत ने रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया।

भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और कार्तिक ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई। भारत को यह मैच जिताने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ कार्तिक को मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने असम्भव को सम्भव करते हुए भारत को अपने पड़ोसी के हाथों शर्मनाक हार से बचा लिया।

इस मैच में कई महत्वपुर्ण आकड़े बने। आईए नजर डालते हैं निदाहास ट्रऑफी के फाइनल में बने रिकॉर्डस पर..

1-भारत ने बांग्लादेश को लगातार आठवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। बांग्लादेश से भारत टी20 में आजतक नहीं हारा।

2- दो से ज्यादा देशों वाली टी20 सीरीज पर भारतीय टीम का तीसरी बार (वर्ल्ड टी20 2007, एशिया कप 2016 और निदाहास ट्रॉफी 2018) कब्ज़ा करने वाली पहली देश बन गई है।

3-रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने अपना 14वां अर्धशतक लगाया। सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में रोहित शर्मा (1852 रन) पांचवें स्थान पर पहुंचे। उन्होंने मोहम्मद शहज़ाद (1816), शोएब मलिक (1821) और जेपी डुमिनी (1822) को पीछे छोड़ा।

4- महमुदुल्लाह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले चौथे बंगलादेशी बल्लेबाज बने।

5- सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश की यह पांचवीं हार है। इससे पहले उन्हें त्रिकोणीय सीरीज (2009), 2012 एशिया कप (vs पाकिस्तान), 2016 टी20 एशिया कप (vs भारत), त्रिकोणीय सीरीज 2018 (vs श्रीलंका) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जड़ा छक्का, भारत बना चैंपियन