logo-image

Ind Vs Aus: टीम इंडिया तीसरे वनडे के लिए इंदौर पहुंची, मैच पर बारिश का साया

चेन्नई और फिर कोलकाता में जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इंदौर में तीसरा मैच 24 सितंबर को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

Updated on: 22 Sep 2017, 09:36 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया कड़ी सुरक्षा के बीच टीम इंडिया शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच गई।

चेन्नई और फिर कोलकाता में जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इंदौर में तीसरा मैच 24 सितंबर को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता के बाद इंदौर में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, मैच होगा और हो सकता है कि इसके कारण ओवरों में कटौती करनी पड़े।

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के निदेशक इंद्रजीत शर्मा ने कहा, 'अगले 48 घंटों में मौसम में सुधार होगा. मैच डे-नाइट का होने के कारण शाम को मौसम खुला रहने की संभावना है। इस बीच एक या दो बार बारिश के दखल की संभावना है।'

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, वापस लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान के मुताबिक होल्कर स्टेडियम में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी है और इसलिए बारिश होती भी है तो उसे सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: धोनी चेन्नई वनडे के बाद श्रीनिवासन से मिले थे, इंडिया सीमेंट्स ने शेयर की तस्वीरें