logo-image

Ind Vs Aus: सौरव गांगुली का दावा, टीम इंडिया करेगी सीरीज अपने नाम लेकिन 5-0 की जीत असंभव

सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं के रोटेशन पॉलिसी की भी सराहना की और कहा कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले यह अच्छी पहल है।

Updated on: 14 Sep 2017, 12:33 PM

नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करने में सफल होगी लेकिन 5-0 से व्हाइटवाश करने का सपना पूरा होना असंभव है।

गांगुली ने कहा, 'अपने घर में टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल है। भारत जीतेगा लेकिन जिस तरह श्रीलंका के खिलाफ 5-0 की जीत मिली थी, वह असंभव है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई मजबूत टीम है।'

सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं के रोटेशन पॉलिसी की भी सराहना की और कहा कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले यह अच्छी पहल है।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: मोहम्मद शमी के पास डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के लिए खास रणनीति

गांगुली के मुताबिक, 'चयनकर्ता फिलहाल युवा खिलाड़ियों को भी देखना चाहते हैं। वर्ल्ड कप-2019 को देखते हुए यह अच्छी पहल है। हमारे पास तैयारी का बहुत समय है। सभी को मौका मिलेगा और एक टीम को बनाने में इसी की आपको जरूरत होती है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 17 सितंबर से शुरू हो रही है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में युवराज के नहीं चुने जाने पर गांगुली ने कहा कि अभी युवी का खेल खत्म नहीं हुआ है और वह एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेल: पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 की मिली मेजबानी