logo-image

Ind Vs Aus: कुलदीप यादव वनडे इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज

कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने यह कारनामा किया था। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में यह कमाल किया।

Updated on: 21 Sep 2017, 10:48 PM

highlights

  • कुलदीप वनडे इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज
  • कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिलदेव कर चुके हैं यह कमास
  • मैच के 33वें ओवर में कुलदीप ने लिए लगातार तीन विकेट

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के कोलकाता में दूसरे वनडे कुलदीप यादव ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का पहला हैट्रिक हासिल किया। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में यह कमाल किया।

चाइनामैन लेग स्पिनर के तौर पर मशहूर कुलदीप इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने यह कारनामा किया था।

कुलदीप ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहली सफलता मैथ्यू वेड को बोल्ड कर हासिल किया। वेड 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: कोलकाता में जीत से भारत सीरीज में 2-0 से आगे, टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में टॉप पर

इसके बाद अगले ही गेंद पर कुलदीप ने बल्लेबाजी करने आए एस्टन एगर LBW आउट कर दूसरी सफलता हासिल की।

कुलदीप यही नहीं रूके और तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप ने यह बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर गेंद कमिंस के बल्ले का बाहरी किनारा चूमती हुई विकेटकीपर धोनी के ग्लब्स में समा गई।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: सहवाग और झूलन ने ईडन गार्डन्स में मैच शुरू होने से पहले बजाई घंटी, देखें वीडियो

बता दें कि इससे पहले वनडे में भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 1987 में और कपिल देव ने 1991 में यह कारनामा किया था। हालांकि, टेस्ट और वनडे मिलाकर देखें तो कुलदीप ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज हैं। टेस्ट मैचों में हरभजन सिंह और इरफान पठान यह कारनामा कर चुके हैं।