logo-image

कोच ने कहा- नेपाल से भिड़ंत को तैयार भारतीय अंडर-15 महिला टीम

सैफ अंडर-15 वुमेन्स चैम्पियनशिप के पहले मैच में भूटान को 3-0 से मात देने के बाद भारत की अंडर-15 महिला टीम नेपाल से भिड़ंत के लिए तैयार है।

Updated on: 18 Dec 2017, 08:02 PM

नई दिल्ली:

सैफ अंडर-15 वुमेन्स चैम्पियनशिप के पहले मैच में भूटान को 3-0 से मात देने के बाद भारत की अंडर-15 महिला टीम नेपाल से भिड़ंत के लिए तैयार है। टीम के मुख्य कोच मेयमोल रॉकी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। भारत और नेपाल की भिड़ंत ढाका में मंगलवार को होगी।

कोच रॉकी ने अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) को दिए बयान में कहा, 'भूटान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद महिला खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और भी मजबूत हो गया है और अब वह दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ंत के लिए तैयार हैं।'

रॉकी ने कहा, 'अंडर-15 महिला टीम ने अपने पहले मैच में भूटान को दोयम साबित किया था। यह अच्छी शुरुआत थी, लेकिन दूसरे हाफ में टीम गोल नहीं कर पाई थी और हमें इसमें सुधार करना होगा। मैं टीम की खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं।'

और पढ़ें: गुजरात में छठी बार बीजेपी सरकार, सीटें घटी-जनाधार बढ़ा

नेपाल को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 0-6 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस बारे में कोच रॉकी ने कहा, 'हर टीम बुरे दिन से गुजरती है और मेरा यह मानना है कि फुटबाल में कुछ भी हो सकता है। मुझे पता है कि वह बहुत बुरी तरह से हारे हैं, लेकिन हम नेपाल को हल्के में नहीं ले सकते।'

और पढ़ें: वीरभद्र ने हिमाचल में कांग्रेस की हार स्वीकारी