logo-image

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं, छह करोड़ रुपये भी होंगे दांव पर

टीम इंडिया फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर है। ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान उस पर अपनी रैंकिंग को बरकरार रखने का दबाव होगा। जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

Updated on: 22 Feb 2017, 11:28 AM

highlights

  • एक अप्रैल को टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली टीम को मिलेगा एक मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 12 अंक पीछे, आसान नहीं होगा शीर्ष पर पहुंचना

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि एक मिलियन डॉलर यानि करीब 6.7 करोड़ रुपये भी दांव पर लगे होंगे।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 29 मार्च को खत्म होगी। इसके साथ ही यह फैसला भी हो जाएगा कि एक अप्रैल तक कौन सी टीम वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर जगह बनाने में कामयाब होती है।

नियमों के अनुसार हर साल एक अप्रैल को टॉप पर पहुंचने वाली टीम को आईसीसी की ओर से एक मिलियन डॉलर इनाम में दिए जाते हैं।

टीम इंडिया अभी टॉप पर

टीम इंडिया फिलहाल रैंकिंग में टॉप पर है। ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान उस पर अपनी रैंकिंग को बरकरार रखने का दबाव होगा। जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक भारत के फिलहाल 121 अंक हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के केवल 109 अंक हैं।

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की चाहत,ऑस्ट्रेलिया कोहली को तकनीक के पेंच में फंसाए

टॉप पर पहुंचना ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं होगा आसान

फिलहाल जो समीकरण हैं, उसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को पीछे छोड़ना काफी मुश्किल होगा।

एक अप्रैल को अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से सिर्फ एक टेस्ट मैच जीतने की जरूरत होगी। दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ नंबर एक पर तभी पहुंच सकती है जब वह इस सीरीज में भारत को 3-0 या 4-0 से हरा दे।

हालांकि, पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड्स को देखें तो भारत में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज 13 साल पहले 2004 में जीती थी। 2013 में खेली गई सीरीज में तो कंगारू टीम को 0-4 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जादुई रैंकिंग पर पहुंचेंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे सचिन और गावस्कर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर मौजूद भारत के 121 रेटिंग अंक है और वह दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से 12 अंक आगे है। तीसरे नंबर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के 107 अंक हैं।