logo-image

बारिश के कारण भारतीय क्रिकेट टीम का प्रेक्टिस सेशन रद्द, सीएबी ने पिच का लिया जायजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार को प्रेक्टिस सेशन में बारिश ने खलल डाल दी।

Updated on: 19 Sep 2017, 05:41 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार को प्रेक्टिस सेशन में बारिश ने खलल डाल दी। बारिश शुरु होने की वजह से प्रेक्टिस सेशन को रद्द कर दिया गया और प्रेस वार्ता को भी रद्द कर दिया गया है।

कोलकाता में सोमवार से हो रही बारिश की वजह से पिच को मैच के लिए तैयार करना मुश्किल हो गया है। सोमवार को बारिश के कारण पिच को ढक कर रखा गया था और मंगलवार को भी पिच इसी तरह ढकी हुई है। दुसरा वनडे मैच इसी मैदान पर गुरुवार को खेला जाना है।

और पढ़ेंः युवराज सिंह ने आज ही के दिन लगाए थे 6 गेंदो में 6 छक्के, देखें वीडियो

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को स्टेडियम के कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे काम का जायजा लिया।

आपको बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहला वनडे मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य को घटाकर 21 ओवर में 164 रन कर दिया गया था। भारत ने 50 ओवर में 281 रनों का लक्ष्य रखा था।

और पढ़ेंः मैसूर फैशन शो में रैंप पर पहली बार उतरीं हरमनप्रीत कौर