logo-image

Ind Vs Eng: भारत इंग्लैंड से जीता तो बनेगा वनडे क्रिकेट का यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार वनडे क्रिकेट के द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज कर रही है।

Updated on: 12 Jul 2018, 11:46 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार वनडे क्रिकेट के द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज कर रही है। भारत ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जून 2016 में द्विपक्षीय सीरीज जीत का सिलसिला शुरू किया था वो लगातार जारी है।

अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचो की वनडे सीरीज में जीत दर्ज करती है तो यह उसकी 10वीं सीरीज जीत होगी।

जिम्बाब्वे के बाद न्यूजीलैंड को भारत ने वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
भारत के जीत का सिलसिला वेस्टइंडीज में भी जारी रहा और मेजबान पर कोहली की सेना ने 3-1 से सीरीज जीत दर्ज की।

निदाहास ट्राफी में श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाते हुए 5-0 से क्लीन स्वीप किया।

श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया को 4-1 और न्यूजीलैंड को 2-1 से फिर श्रीलंका को 2-1 से हराकर भारत ने अपने पुराने आठ सीरीज जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने अपनी नौवी सीरीज दक्षिण अफ्रीका से 6 मैचों की सीरीज को 5-1 से अपने नाम कर किया।

भारत इंग्लैंड को हरा कर अब एक नया इतिहास रच सकती है।

और पढ़ें: Fifa World Cup 2018: क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से दी मात, पहली बार फाइनल में पहुंची टीम