logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Ind vs Eng: रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 86 रन से हराया

मैन ऑफ द मैच जोए रूट (113) के शतक की बदौलत खड़े किए गए 322 के मजबूत स्कोर का इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छे से बचाव करते हुए दूसरे वनडे मैच में भारत को 86 रनों से हरा दिया।

Updated on: 15 Jul 2018, 12:04 AM

नई दिल्ली:

मैन ऑफ द मैच जोए रूट (113) के शतक की बदौलत खड़े किए गए 322 के मजबूत स्कोर का इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छे से बचाव करते हुए दूसरे वनडे मैच में भारत को 86 रनों से हरा दिया।

लॉर्ड्स मैदान पर खेले इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 236 रनों पर ऑल आउट हो गई।

LIVE अपडेट्सः

इंग्लैंड ने भारत को 86 रन से हराया

भारत का नौवां विकेट गिरा, सिद्धार्थ 1 रन बनाकर आउट

# भारत का आठवां विकेट गिरा, धोनी 37 रन बनाकर आउट

46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215/7

# 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 210/7

# 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 197/7

# 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/7

# भारत को लगा सातवां झटका, उमेश यादव शून्य पर आउट

# 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/5

# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175/5

# 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174/5

# 35वें ओवर की पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया चौका, मोईन अली 35वां ओवर फेंक रहे हैं।

# हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए।

भारत को लगा पांचवा झटका, सुरेश रैना 46 रन बनाकर आउट

# 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/4

# महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए।

भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/3

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/3

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/3

# 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/3, कोहली 17 और सुरेश रैना 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/3

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/3

भारत को लगा तीसरा झटका, केएल राहुल 0 रन पर आउट

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/1

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49 रन।

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45 रन।

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन, रोहित शर्मा 8 और शिखर धवन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन

# 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन।

# 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 रन।

# शिखर धवन और रोहित शर्मा आए क्रीज पर।

# भारत की पारी शुरू

# इंग्लैंड ने भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

# 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 314/6

# 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 305/6

# 47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 292/6

# 43 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 252/6

# इंग्लैंड को लगा छठा झटका, मोइन अली 13 रन बनाकर आउट

# 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 228/5, रूट 78 और मोईन अली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 224/5

# 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 220/5

# 37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 216/5

# मोइन अली आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा पांचवा झटका, जोस बटलर 4 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने भेजा पवेलियन

# 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 203/4, रूट 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

# जोस बटलर क्रीज पर आए हैं।

# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर आउट, हार्दिक पांड्या ने भेजा पवेलियन, धोनी ने पकड़ा कैच।

# 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 192/3, रूट 55 और स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 189/3

# बेन स्टोक्स आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, इयोन मॉर्गन 53 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने भेजा पवेलियन

# 29वें ओवर में जोए रूट ने लगाया अर्धशतक, 56 गेंदों में जड़े 51 रन

# 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 146/2, रूट 38 और मॉर्गन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 140/2

# 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 129/2, रूट 29 और मॉर्गन 22 रन पर खेल रहे हैं।

# 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 126/2, रूट 27 और मॉर्गन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 121/2

# 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118/2

# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/2

# 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 113/2, रूट 18 और मॉर्गन 16 रन पर खेल रहे हैं।

# 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 101/2

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जेसन रॉय 40 रन बनाकर आउट

# जोए रूट आए क्रीज पर।

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, बेयरस्ट्रॉ 31 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट।

# 11वें ओवर में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, कुलदीप यादव ने बेयरस्ट्रॉ को भेजा पवेलियन।

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 69 रन, जेसन रॉय 30 और बयरस्ट्रॉ 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60 रन

# 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49 रन, जेसन रॉय 19 गेंदों में 18 रन और बेयरस्ट्रॉ 23 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 32 रन

# 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/0

# सिद्धार्थ कौल के ओवर में बेयरस्ट्रॉ को दो चौके मारे

# इंग्लैंड की तरफ से बेयरसट्रा और रॉय ने बल्लेबाजी की शुरुआत की

# पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/0

# भारत के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की

# इंग्लैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल। 

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, डेविड विले, लियाम प्लंकट, मार्क वुड, आदिल रशीद।