logo-image

कोहली-रोहित का रिकॉर्ड देख लिया हो तो अब देश की बेटियों का करियर रिकॉर्ड भी देख लीजिए

ICC वीमन्स वर्ल्ड कप में इंडिया सेमीफाइनल में कल 6 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

Updated on: 19 Jul 2017, 09:10 PM

नई दिल्ली:

ICC वीमन्स वर्ल्ड कप में इंडिया सेमीफाइनल में कल 6 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारत की महिला क्रिकेट टीम लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से विरेधियों को जवाब दे रही है। इस टीम में वह सभी खूभी है जो महिला क्रिकेट को हिकारत से देखने वालों को करारा जवाब दे सकती है। 

आइए जानते हैं भारतीय महिला टीम के 13 खिलाड़ियों के करियर के रिकॉर्ड के बारे में-

1-मिताली राज

मिताली ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 184 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.00 की औसत से 6137 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने 6 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं। नाबाद 114 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

2-झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 34 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की सफलता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वो विकेट लेने के मामले में मौजूदा समय में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज हैं। झूलन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 162 वनडे मैचों में 3.24 की इकॉनामी रेट से अब तक कुल 190 विकेट लिए हैं।

3-हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने अब तक 76 वनडे मैच में 1803 रन बनाए है। 107 रनों पर नॉट आउट उनका सर्वाधिक स्कोर है। बल्लोबाज़ी में भी हरमनप्रीत ने 19 विकेट झटके हैं।

4-स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने 30 मैचों में 927 रन बनाए हैं। 106 रन सर्नाधिक स्कोर है। स्मृति का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में शानदार 76.80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

5-पूनम यादव
पूनम यादव ने अब तक 21 वन डे मैच खेले हैं। 21 मैचों में पूनम यादव ने 30 विकेट लिए हैं। 13 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। सिर्फ विकेट लेने के मामले में नहीं पूनम यादव काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। पूनम यादव ने 3,29 की औसत से रन दिए हैं।

6-एकता बिष्ट
एकता बिष्ट ने 46 वनडे में 71 विकेट लिए हैं और भारतीय टीम की गेंदबाज़ी की महत्वपूर्ण कड़ी है।

7-दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ने 28 मैच में 922 रन बनाए हैं। बल्ले के साथ गेंद से भी दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 वनडे में 37 विकेट लिए हैं।

8-राजेश्वरी गायकवाड़
राजेश्वरी गायकवाड़ भी 28 मैच में 52 विकेट लेकर भारत की बेहतरीन गेंदबाज बन गई है। 3.20 की किफायती औसत से उन्होंने गेंदबाज़ी की है।

9-शिखा पांडे
शिखा पांडे 30 मैच में 43 विकेट और 342 रन बना चुकी है।

10-सुषमा वर्मा
सुषमा वर्मा का करियर बहुत छोटा रहा है। उन्होंने 27 वनडे में 64 रन बनाए हैं। सुषमा वर्मा का करियर बहुत छोटा रहा है लेकिन उनमें बहुत प्रभावित करने की क्षमता है।

11-वेदा कृष्णमूर्ति
वेदा कृष्णमूर्ति ने 38 मैच में 327 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 विकेट भी है।

12-मोना मेसराम
मोना मेसराम ने 21 मैच में 340 रन बनाए हैं।

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते

13-नुजहत परवीन

नुजहत परवीन ने अब तक केवल 1 मैच खेला है।

एक तरफ जहां टीम में मिताली राज और गोस्वामी जैसे सीनियर खिलाड़ी है तो  कई युवा खिलाड़ियों से भी टीम भड़ी हुई है। टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसको देखकर लगता है कि बारत इस बार महिला विश्वकप का खिताब पहली बार अपने नाम कर सकती है।

और पढ़ें: शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स