logo-image

विराट कोहली ने 909 ICC रेटिंग प्वाइंट्स हासिल कर रचा इतिहास

भारतीय कप्तान ने 27 साल में पहली बार आीसीसी के सबसे अधीक वनडे रैंकिंग 909 अंक हासिल करके इतिहास रच डाला है।

Updated on: 20 Feb 2018, 05:15 PM

नई दिल्ली:

विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के स्वर्णिम दौर में हैं। हर मैच के साथ कुछ रिकॉर्ड टूटते हैं तो कुछ बनते हैं। विराट कोहली ने अब एक और मुकाम हासिल कर लिया है।

भारतीय कप्तान ने 27 साल में पहली बार आईसीसी के सबसे अधिक वनडे रैंकिंग 909 अंक हासिल करके इतिहास रच डाला है। विराट 900 अंक पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स ने 900 रैंकिंग प्वाइंट्स हसिल किए थे।

रैंकिंग प्वाइंट्स में बढ़ोतरी की वजह उनकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में खेली हुई पारी रही, जिस कारण भारत ने 5-1 से वनडे सीरीज जीती। 6 मैचों की वनडे सीरीज में विराट ने 558 रन बनाए। इस दौरान तीन शतकीय पारी भी खेली।

और पढ़ेंः IND Vs SA: जयदेव उनादकट पर गावस्कर ने किया कमेंट, BCCI ले सकती है एक्शन

इस सीरीज की बदौलत जब मंगलवार को आईसीसी ने रैंकिंग जारी की तो विराट को 33 रेटिंग प्वाइंट का फायदा हुआ। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज विराट अब एबी डिविलियर्स से 65 अंक आगे हो चुके हैं।

और पढ़ेंः IND Vs SA: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर