logo-image

वाराणसी से कानपुर तक देश में मांगी जा रही है टीम इंडिया के लिए जीत की दुआएं

क्रिकेट की दुनिया के दो चिर प्रतिद्वंद्वी दस साल बाद एक बार फिर रविवार को किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

Updated on: 18 Jun 2017, 01:43 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया के दो चिर प्रतिद्वंद्वी दस साल बाद एक बार फिर रविवार को किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। जाहिर है चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के इस खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़े थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और बाजी टीम इंडिया ने मारी थी। वह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था।

LIVE UPDATES

#वाराणसी में भी भारत की जीत के लिए पार्थना कर रहे हैं।

# देश भर में टीम इंडिया के जीत के लिए हवन किया जा रहा है।

#दुआओं का दौर शुरू हो गया है, उत्तर प्रदेश के कानपुर में लोगों ने भारत के जीत के लिए दुआ मांगी