logo-image

मैसूर फैशन शो में रैंप पर पहली बार उतरीं हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को मैसूर फैशन वीक-2017 में रैंप पर वॉक किया।

Updated on: 19 Sep 2017, 05:16 PM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को मैसूर फैशन वीक-2017 में रैंप पर वॉक किया। इस शो के लिए हरमनप्रीत ने अर्चना द्वारा डिजाइन किया गया नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था।

28 साल की हरमनप्रीत पहली बार रैंप पर चलती हुई काफी घबराई हुई नजर आ रही थीं। लेकिन उनके चेहरे पर बिखरी सुंदर मुस्कान ने शो में मौजूद सभी लोगों को तालियां बजाकर उनका स्वागत करने के लिए मजबूर कर दिया।

हरमनप्रीत ने इस मौके पर कहा, 'मैं पहली बार रैंप पर उतर रही थी और इसलिए, काफी घबराई हुई थी। कुछ नया और अलग करने के लिए ही मैंने सोचा कि रैंप पर क्यों न उतरा जाए।'

आपको बता दें कि महिला क्रिकेट की तेज गेंदबाज हरमनप्रीत कौर मैदान पर बेहद आक्रामक होती हैं। उन्होंने महिला विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया था। उन्होंने कुल 77 वनडे मैच खेले हैं।

और पढ़ेंः भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम को 4-3 से हराया