logo-image

आईसीसी रैंकिंग: जेम्स एंडरसन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज, जडेजा को पछाड़ा

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन के 896 अंक हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पहुंचे जडेजा के 884 अंक जबकि तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन के 852 अंक हैं।

Updated on: 10 Sep 2017, 04:52 PM

highlights

  • रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे जेम्स एंडरसन
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में लिए थे 19 विकेट, 500 टेस्ट विकेट का भी किया कारनामा
  • टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर जडेजा, तीसरे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली:

रविंद्र जडेजा को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन के 896 अंक हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पहुंचे जडेजा के 884 अंक जबकि तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन के 852 अंक हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खत्म हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जेम्स एंडरसन ने 19 विकेट हासिल किए थे। एंडरसन ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सात विकेट निकाले थे, जिसके कारण इंग्लैंड की जीत आसान हो पाई। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीता।

एंडरसन ने तीसरे और आखिरी मैच में अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट भी हासिल किया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने।

यह भी पढ़ें: Ind Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 3 वनडे मैचों में अश्विन-जडेजा को आराम, शमी की वापसी

एडरसन दूसरी बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इससे पहले अगस्त-2016 में उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया था।

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले 35 वर्षीय एंडरसन सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। इससे पहले, जुलाई, 2009 में मुथैया मुरलीधरन रैंकिंग में टॉप वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में बेन स्टोक्स ने मोइन अली को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 375 रन बनाने वाले बल्लेबाज शाई होप ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग हासिल की है।

यह भी पढ़ें: देखें तस्वीरों में सबसे कम परियों में छक्कों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज