logo-image

बेंगलुरू टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा को भरोसा, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से लेगी हार का बदला

बेंगलुरू टेस्ट में बैकफुट पर नजर आ रही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भरोसा जताया है कि टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करेगी।

Updated on: 05 Mar 2017, 11:10 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरू टेस्ट में बैकफुट पर नजर आ रही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भरोसा जताया है कि टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी करेगी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 237 रन बनाते हुए भारत पर पहली पारी के आधार पर 48 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

रविवार का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने कहा, 'यह मैच जीतने की हमारी अभी पूरी संभावना है। एकबार हम अच्छा स्कोर कर लें, और हम देख रहे हैं कि विकेट पर गेंद अभी से नीची रहने लगी है। हमें पहले आस्ट्रेलिया के शेष चार विकेट चटकाने हैं। इसके बाद हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।'

पुजारा ने दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों खासकर तेज गेंदबाजों उमेश यादव और इशांत शर्मा की के प्रदर्शन की खूब सराहना की। उमेश और इशांत ने पूरे दिन बेहद कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते आस्ट्रेलिया दूसरे दिन अपने स्कोर में सिर्फ 197 रन जोड़ सका। वहीं, इशांत और उमेश अभी एक-एक विकेट ले सके हैं।

यह भी पढ़ें: जडेजा कप्तानों के लिए साबित होते हैं सबसे खतरनाक, विरोधी कैप्टन का करते हैं सबसे ज्यादा शिकार

पुजारा ने कहा, 'हमने पूरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी की, खासकर हमारे तेज गेंदबाजों ने। तेज गेंदबाजों के लिए यह करना आसान नहीं होता। गेंद निची रह रही है, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों ने अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी की।'

पुजारा ने कहा, 'हम देख सकते हैं कि आस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। इसलिए एक मायने में यह हमारी जीत है और हमने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। लेकिन हम पूरे दिन सिर्फ छह विकेट हासिल कर सके।'

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बेंगलुरू टेस्ट में ईशांत और स्मिथ के बीच 'भिड़ंत' का वीडियो वायरल, फायदा जडेजा को हुआ