logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया ने बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने अफ्रीका को नॉक-आउट मुकाबले में हरा दिया और साथ ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Updated on: 13 Jun 2017, 07:10 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने अफ्रीका को नॉक-आउट मुकाबले में हरा दिया और साथ ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला होगा जबकि पाकिस्तान-इंग्लैंड से भिड़ेगी।

इस बार आईसीसी टुर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने है। आइए ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं।

1-आईसीसी टूर्नामेंट में भारत अब तक कुल 14 बार सेमीफाइनल या इससे आगे पहुंची है।

2- भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगातार 5वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है। भारत से ज्यादा केवल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है जिन्होंने 6 बार जगह बनाई है।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: धोनी ने साक्षी और बेटी जीवा संग बिताया 'फैमिली टाइम', शेयर की कई तस्वीरें

3-ऐसा दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची एशिया की 3 टीमें पहुंची है।भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मंदसौर दौरे की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार का इस्तीफा