logo-image

U19 WC: 'समस्तीपुर एक्सप्रेस' अनुकूल राय को बिहार सरकार करेगी सम्मानित

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर अनुकूल रॉय ने अपनी गेंदबाजी में सभी को प्रभावित किया। रॉय ने 6 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए।

Updated on: 04 Feb 2018, 10:07 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम अंडर 19 विश्वकप जीत गई है। कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है। भारत को चौथी बार विश्व चैंपियन बनाने वालों में बिहार के एक खिलाड़ी का योगदान अहम रहा। उस खिलाड़ी का नाम है अनुकूल रॉय।

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर अनुकूल रॉय ने अपनी गेंदबाजी में सभी को प्रभावित किया। रॉय ने 6 मैचों में कुल 14 विकेट चटकाए और वह टूर्नामेंट मेंसर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अनुकूल के अलावा अफगानिस्तान के कैस अहमद और कनाडा के फैजल ने भी 14-14 विकेट लिए हैं।

अनुकूल राय बिहार के समस्तीपुर निवासी है। उन्होंने पूरे बिहार समेत देश का नाम अंतराराष्ट्रीय मंच पर रौशन किया है।

यह भी पढ़ें : U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगाया जीता का चौका, कालरा के शतक की बदौलत 8 विकेट से जीता भारत

बिहार के इस लाल को राज्य सरकार सम्मानित करने वाली है। राज्य के खेल- संस्कृति मंत्री केके ऋषि ने कहा है कि U-19 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बिहार सरकार अनुकूल राय को सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि अनुकूल ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम ऊंचा किया है।

अंडर 19 के ऐतिहासिक जीत की कहानी में अनुकूल राय मुख्य किरदारों में थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हमला, सीएम महबूबा ने कहा- खट्टर सरकार करे कार्रवाई, 3 गिरफ्तार