logo-image

राहुल द्रविड़ को मिल सकता है U-19 के कोच के लिए 2 साल का एक्सटेंशन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच के तौर पर 2 साल का अतिरिक्त कार्यकाल मिल सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ के दो साल के अतिरिक्त कार्यकाल पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को कोई आपत्ति नहीं है।

Updated on: 20 Jun 2017, 03:17 PM

highlights

  • राहुल द्रविड़ अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच के कॉन्ट्रेक्ट को 2 साल तक बढ़ाया
  • क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने द्रविड़ के अनुबंध को मंजूरी दी

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच के तौर पर 2 साल का अतिरिक्त कार्यकाल मिल सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ के दो साल के अतिरिक्त कार्यकाल पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को कोई आपत्ति नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक सीएसी ने इस फैसले को बीसीसीआई पर छोड़ दिया है। अब बीसीसीआई को इसके वित्त पहलू के बारे में तय करना है। सूत्रों के मुताबिक राहुल द्रविड़ को आईपीएल अनुबंध को छोड़ना पड़ सकता है।

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के अनुबंध को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि द्रविड़ का पिछला कॉन्ट्रैक्ट 10 महीने का था जिसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने उन्हें 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। 

और पढ़ेंः VIDEO: 'बादशाहो' का टीजर रिलीज, देखें अजय देवगन समेत इन सितारों का जबरदस्त एक्शन