logo-image

BCCI और ICC सहमति: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी से मिलेंगे 40 करोड 50 लाख डॉलर

बीसीसीआई को आईसीसी के राजस्व बंटवारा मॉडल के अनुसार 40 करोड़ 50 लाख डॉलर मिलेंगे।

Updated on: 23 Jun 2017, 11:35 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच रेवेन्यू विवाद की खबर सामने आई है। बीसीसीआई को आईसीसी के राजस्व बंटवारा मॉडल के अनुसार 40 करोड़ 50 लाख डॉलर मिलेंगे।

आईसीसी के लंदन में वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस पर सहमति बन गई है। लंबी बातचीत के बाद आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर भारत को मिलने वाली राशि में 10 करोड़ डॉलर का इजाफा करने को तैयार हुए।

और पढ़ेंः तमिल अभिनेत्री पूजा हेगड़े की 'दुवदा जगन्नाधम' फिल्म आज होगी रिलीज

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले आईसीसी और बीसीसीआई के बीच रेवेन्यू शेयर को लेकर काफी विवाद हुआ था जहाँ बीसीसीआई को पहले 570 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी मिलती थी जिसे आईसीसी ने करीब 280 मिलियन डॉलर कम कर दिया था।

नये मॉडल के अनुसार इंग्लैंड को 143 मिलियन डॉलर और जिम्बाबे को 94 मिलियन डॉलर दिया जायेगा। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश में से प्रत्येक को 12 करोड़ 80 लाख डॉलर जबकि जिम्बाब्वे को नौ करोड़ 40 लाख डालर मिलेंगे।

राजस्व बंटवारा मॉडल बीसीसीआइ के लिए विवाद का विषय रहा क्योंकि दुनिया के सबसे प्रभावशाली बोर्ड ने 57 करोड़ डॉलर की मांग की थी जो कि मनोहर को मंजूर नहीं था।

और पढ़ेंः India Vs west Indies: चैंपियंस ट्राफी की हार भुलाकर वेस्टइंडीज के सामने उतरेगी भारत की टीम