logo-image

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के 'चीटिंग विवाद' पर कोहली को मिला BCCI का साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस मामले पर विवाद गरमाता ही जा रह है। ऐसे में बीसीसीआई खुलकर भारत के कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आ गये हैं।

Updated on: 08 Mar 2017, 06:36 PM

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस मामले पर विवाद गरमाता ही जा रह है। ऐसे में बीसीसीआई खुलकर भारत के कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आ गये हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड से स्मिथ मामले में शिकायत की है। ब्रॉड 48 घंटे में इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

क्या था मामला

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने बेंगलुरू टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को डीआरएस मामले में ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की थी। अंपायर नाइजेल लांग ने उन्हें ऐसा करने से रोका था जिसके बाद उनकी स्मिथ से बहस हुई थी। विराट ने इसके बाद स्मिथ पर कई आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने मैदान पर की 'चीटिंग', जानें विराट कोहली ने क्या कहा (Video)

विराट के इन आरोपों से ऑस्ट्रेलिया ति‍लमिलाया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख जेम्स सदरलैंड और कोच डैरेन लीमैन ने भारतीय कप्तान के बयान को अपमानजनक बताया था। बता दें कि फील्ड पर स्टीव के डीआरएस कोहली के कदम को अंपायर नाइजले लांग का समर्थन मिला, जिन्होंने स्मिथ को पवेलियन जाने के लिए बोला। बोर्ड चाहता है कि आईसीसी इस मामले पर कदम उठाये और उन्हें उम्मीद है कि बाकी दो टेस्ट सही खेल भावना के साथ खेले जायेंगे।

बीसीसीआई आया कोहली के समर्थन में

जिसके बाद कप्तान कोहली को बीसीसीआई का समर्थन मिला है। बीसीसीआई ने जारी किए गए बयान में कहा गया कि वीडियो रिप्ले देखने और विचार-विमर्श के बाद बोर्ड पूरी तरह कप्तान विराट और भारतीय के साथ है। कोहली अनुभवी और परिपक्व क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनका व्यवहार काबीले तारीफ रहता है।

यह भी पढ़ें-आईसीसी टेस्ट रैकिंग: अश्विन और जडेजा एक साथ बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, क्रिकेट इतिहास में पहली बार टॉप रैंकिग में पहुंची भारतीय स्पिनर्स की जोड़ी

बीसीसीआई ने कहा कि आईसीसी को इस मामले में यह ध्यान रखना चाहिए कि स्टीव स्मिथ ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्वीकारा था कि वे कुछ क्षणों के लिए नियम के बारे में भूल गए थे। हम यह उम्मीद करते हैं कि सीरीज के शेष मैच खेल भावना के साथ खेले जाएंगे।इस विवाद पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्मिथ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को गलत करार दिया है।