logo-image

BCCI ने किया टीम का ऐलान, अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली-रोहित को आराम, रहाणे होंगे कप्तान

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

Updated on: 09 May 2018, 09:49 AM

highlights

  • करुण नायर की टेस्ट टीम में हुई वापसी
  • अंबाती रायडू और सिद्धार्थ कौल को वन डे टीम में मिली जगह

नई दिल्ली:

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले पहले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को जगह दी है।

विराट कोहली की अनुपस्थिती में अजिंक्य रहाणे को टेस्ट मैच की कप्तानी सौंपी गई है। इस मैच के दौरान विराट कोहली इंग्लिश क्रिकेट काउंटी में सरे की ओर से खेल रहे होंगे।

बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा और शार्दूल ठाकुर को चुना है।

वहीं 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू को एक बार फिर से जगह दी है। आईपीएल 11 में रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। उनके मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

और पढ़ें:  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि, BCCI की मांग पर नहीं होगा डे-नाइट टेस्ट

रायडू ने अपना आखिरी वनडे जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

वनडे टीम में रायुडू के अलावा लोकेश राहुल की भी वापसी हुई है जबकि रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ा है।

मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह युवा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव को चुना है।

इसके अलावा आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और उमेश यादव को वापस बुलाया गया है। इन सभी को श्रीलंका में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज निदास ट्रॉफी में आराम दिया गया था। 

आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव को जगह दी गई है।

और पढ़ें: IPL 2018 RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 15 रनों से हराया, जोस बटलर मैन ऑफ द मैच बने