logo-image

एंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बॉब्वे से वनडे सीरीज में हार के बाद श्रीलंका के कप्तानी पद से इस्तीफा दिया

एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 34 टेस्ट, 98 वनडे और 12 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 2013 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Updated on: 12 Jul 2017, 10:53 AM

नई दिल्ली:

जिम्बॉब्वे से 3-2 से वनडे सीरीज में हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने क्रिकेट के तीन प्रारूपों में श्रीलंका के कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। मैथ्यूज ने पांचवें वनडे में हार के बाद ही यह संकेत दे दिया था कि वह कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 34 टेस्ट, 98 वनडे और 12 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 2013 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

हाल के दिनों में मैथ्यूज की कप्तानी में श्रीलंका क्रिकेट को कई चुनौतियां से सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन 2015 के वर्ल्ड कप, 2016 के वर्ल्ड टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में निराशाजनक रहा था।

यह भी पढ़ें: विंबलडन 2017: जोकोविच नौवीं बार क्वॉर्टर फाइनल में, वीनस विलियम्स भी सेमीफाइनल में पहुंची

यहां तक कि टेस्ट फॉर्मेट में भी श्रीलंका को न्यूजीलैंड से 0-2 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मैथ्यूजी के नाम बतौर टेस्ट कप्तान 13 जीत और 15 हार हैं।

बहरहाल, माना जा रहा है कि मैथ्यूज के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद उपुल थरंगा, दिनेश चांदिमल या फिर रंगना हेराथ को श्रीलंकाई टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ये क्या! यूट्यूब से नदारद हुई 'ढिंचैक पूजा', डिलीट हो गए सारे गाने