logo-image

एलिस्टर कुक ने की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा, जानें उनके रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है।

Updated on: 04 Sep 2018, 08:57 AM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। कुक भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले आखिरी पांचवा टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

आईए जानते हैं एलिस्टर कुक के रिकॉर्डः
33 वर्षीय एलिस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अभी तक 12,254 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 160 टेस्ट मैच खेले हैं। ओवल टेस्ट मैच उनका 161वां और आखिरी टेस्ट मैच होगा।

कुक ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में की थी। उन्होंने इस मैच में शतक लगाया था। यह संयोग ही है कि उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी भारत के ही खिलाफ होगा।

एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 92 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3,204 रन बनाए हैं। वनडे मैच में कुक सबसे अधिकतम स्कोर 137 रन रहा है। वनडे मैच में उन्होंने कुल 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। अभीतक वनडे में इन्होंने 363 चौके और 10 छक्के लगाए हैं।

टेस्ट मैच की बात की जाए तो अभीतक इन्होंने 160 मैच खेल चुके हैं जिसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक की मदद से 12,254 रन बना चुके हैं। कुक टेस्ट मैच में 5 बार दोहरे शतक जड़े हैं।

कुक ने टी-20 के मात्र 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 61 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी की बात की जाए तो कुक ने 160 टेस्ट मैच में 18 बार गेंदबाजी की है जिसमें 1 विकेट इनके नाम हैं।

और पढ़ेंः ICC Ranking: विराट कोहली का जलवा जारी, टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर कायम, मोहम्मद शमी टॉप-20 में शामिल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे सचिन तेंडुलकर (15,921) रिकी पोंटिंग (13,378), जैक कालिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288) और कुमार संगकारा (12,400) हैं। कुक के नाम फिलहाल 32 टेस्ट शतक हैं।

कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। इसमें 24 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की। वह माइकल वॉन के बाद इंग्लैंड के सबसे कामयाब कप्तान भी रहे।