logo-image

गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ एबी डिविलियर्स ने बनाया इतिहास, सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

एबी डिविलियर्स सबसे कम पारी में सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं।

Updated on: 25 Feb 2017, 10:51 AM

नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच वैलिंगटन में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एबी डिविलियर्स सबसे कम पारी में सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। डिविलियर्स ने अपने 215वें वनडे की 205वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की और सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में 5 रन के निजी स्कोर पर पहुंचते ही साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डिविलियर्स के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। डिविलियर्स 205 पारियों में 9000 रन पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। इसके पहले सबसे कम पारियों में 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड सौरभ गांगुली के नाम था। साथ ही डिविलियर्स वनडे में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के 18वें खिलाड़ी बन गये हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, जडेजा ने मार्श को भेजा पवेलियन

सौरभ गांगुली के नाम था रिकॉर्ड

गांगुली ने 2004 में मेलर्बन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये वनडे में 9000 रन बनाये थे। गांगुली ने सबसे जल्दी 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड 228 पारियों में बनाया था। जिसके बाद 235 पारियों में 9000 रन पूरे किये थे। वहीं लारा ने 239 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किये तो वहीं पांचवें नंबर पर 242 पारियों के साथ पॉन्टिंग और जैक कालिस ने सबसे तेज 9000 रन बनाने का कारनामा किया।

हालांकि पारियों के हिसाब से भले ही डिविलियर्स ने सबसे तेजी से 9 हजार वनडे रन पूरे किए हों लेकिन वह सबसे कम समय में ऐसा करने वाले बल्लेबाज नहीं हैं। ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद 9 साल और 332 दिन में ही अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए थे। 33 वर्षीय डिविलियर्स को अपने 9 हजार वनडे रन पूरे करने में 12 साल का समय लगा।