logo-image

CWG 2018 : टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारत के शरथ कमल हारे

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं।

Updated on: 14 Apr 2018, 04:17 PM

गोल्ड कोस्ट:

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। शरथ कमल को नाइजीरिया के कादरी अरुणा ने सीधे गेमों में मात दी।

दोनों खिलाड़ियों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने हर गेम के अंतिम क्षणों में अधिक संयम से काम लिया।

अरुणा ने पहला गेम 12-10 से जीता। अगेल दो गेमों में भी उन्होंने शरथ को परेशानी में डाला। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करने की कोशिशें भी की लेकिन अरुणा ने उन्हें दूसरे और तीसरे गेम 11-9, 11-9 से मात दी। 

तीन गेमों की तरह चौथे गेम में भी शरथ ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को परेशानी में डालना चाहा लेकिन वह 11-7 से गेम और मैच हार गए।

यह भी पढें: CWG 2018: किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचे, कांस्य के लिए खेलेंगे प्रणॉय