logo-image

CWG 2018: बैडमिंटन के मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में भारत

अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 08 Apr 2018, 10:37 AM

गोल्ड कोस्ट:

अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कैरारा स्पोर्ट्स एरीना में खेली गई इस स्पर्धा के सेमीफाइनल-1 में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस स्पर्धा में रजत पदक पक्का कर लिया है।

सिंगापुर के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले मैच में जीत हासिल कर भारत को अच्छी शुरुआत दी।

सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने सिंगापुर की योंग काई टैरी ही की जोड़ी को 22-20, 21-18 से मात देकर भारत को 1-0 की बढ़त दी। इसके बाद, वर्ल्ड नम्बर-2 किदांबी श्रीकांत ने कीन येव लोह को 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

पुरुष युगल में खेले गए तीसरे मैच में सात्विक और चिराग शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा। सिंगापुर के योंग काई और डेनी बावा क्रिस्टाना ने सात्विक और चिराग को 17-21, 21-19, 21-12 से मात देकर स्कोर 2-1 कर लिया।

इसके बाद, महिला एकल वर्ग के चौथे मैच में लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने सिंगापुर की जिया मिन येओ को 21-8,21-15 से मात देकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

सायना की इस जीत से अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी को उनके मुकाबले को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी।

और पढ़ें: CWG 2018: मनू भाकर के पिता हुए भावुक कहा- वह कभी भी खाली हाथ नहीं आई