logo-image

DU admission 2017: दूसरी कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

Updated on: 30 Jun 2017, 11:48 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट के आधार पर शनिवार (01 जुलाई), सोमवार(03 जुलाई) व मंगलवार (04 जुलाई) तक दाखिले हो सकेंगे। कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए आप दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर  लॉग इन करके देख सकते है।

वेबसाइट पर प्रवेश करने के बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे- 'यूजी प्रवेश 2017- (प्रवेश आधारित)' और 'यूजी प्रवेश 2017- (मेरिट बेस्ड)', जहां से आप कट-ऑफ चेक कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों की दूसरी कट ऑफ लिस्ट: 

कमला नेहरू कॉलेज का दूसरा कट ऑफ

बीकॉम (ऑनर्स) - 95.5%

अंग्रेजी - 94.75%

इकोनॉमिक्स - 95.5%

Pol. Science - 93.5%

दौलत राम कॉलेज का दूसरा कट ऑफ

अंग्रेजी (ऑनर्स) में पिछले साल कट-ऑफ से 1 प्रतिशत की गिरावट आई है

साइकोलॉजी (ऑनर्स) - 96.5%

किरोरी मल कॉलेज का दूसरा कट ऑफ

सामान्य श्रेणी के लिए अंग्रेजी (ऑनर्स), उर्दू (ऑनर्स), संस्कृत (ऑनर्स) और भौतिक विज्ञान (Physical Sciences) के लिए एडमिशन बंद हो चुके है।

इन तारीखों का रखें ध्यान:

  • 1 जुलाई-4 जुलाई : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन
  • 7 जुलाई: कॉलेजों द्वारा तीसरी कट-ऑफ मार्क्स की सूची का नोटिफिकेशन
  • 7 जुलाई-10 जुलाई:डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए मंजूरी
  • 13 जुलाई: कॉलेजों द्वारा चौथी कट-ऑफ मार्क्स सूची की घोषणा (यदि कोई हो)
  • 18 जुलाई: कालेजों द्वारा पांचवें कटऑफ मार्क्स की सूची का नामांकन (यदि कोई हो)
  • जुलाई 18 -19: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए मंजूरी

इस बार कॉलेजों ने 100 फीसदी पर्सेंट्ज के डर से छात्रों को कुछ राहत देते हुए कटऑफ लिस्ट में पर्सेंटेज में कुछ कटौती की है। 2017-18 में एडमिशन के लिए दिल्ली के दिग्गज कॉलेजों ने कोर्सेज में एडमिशन के लिए कटऑफ में 0.25% से 0.5% तक की कटौती की है।