logo-image

CBSE UGC NET 2017: 19 नंवबर को होगी नेट की परीक्षा, अगस्त में आएंगे आवेदन फार्म

यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है।

Updated on: 11 Jun 2017, 06:43 PM

नई दिल्ली:

यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। सीबीएसी ने आज नेट की परीक्षा 19 नंवबर को कराए जाने की घोषणा कर दी है। सीबीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1 से 31 अगस्त के बीच आवेदन के फॉर्म मिलने लगेंगे। परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन 24 जुलाई को जारी होगा।

पारंपरिक तौर पर देखा जाए तो यह परीक्षा साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित होती रही है। बता दें की यूजीसी और सीबीएसई विवाद के चलते इस बार की परीक्षा के आयोजन में देरी हुई है। सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) में परीक्षा को साल में एक बार कराने की सिफारिश की थी।

इसे भी पढ़ें: आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सुपर-30 के सभी विद्यार्थी सफल

यूजीसी और सीबीएसई के विवाद के बीच रिजल्ट अप्रैल की बजाय मई के आखिर में जारी हुआ। वहीं एचआरडी ने भी अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में आने वाले सालों में नेट की परीक्षा एक बार होगी या दो बार इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सर्वेश मेहतानी ने IIT में पूरे भारत में किया टॉप, यहां चेक करें रिजल्ट