logo-image

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरकर हुआ बंद, एनर्जी और बैकिंग स्टॉक्स ने बिगाड़ा खेल

Stock Market: कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 453 अंकों की गिरावट के साथ 72,643 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123 अंक गिरकर 22,023 अंकों पर बंद हुआ है.

Updated on: 15 Mar 2024, 03:55 PM

नई दिल्ली:

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मिडकैप टॉक्स एक दिन के ब्रेक के बाद दोबारा से नीचे आ गया. हालांकि स्मॉल कैप स्टॉक्स के इंडेक्स में तेजी देखी गई है. बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में बिकवाली की वजह से शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हो गया है. आज के दिन कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 453 अंकों की गिरावट के संग 72,643 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123 अंक गिरकर 22,023 अंकों पर बंद हो गया है. 

 मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी देखने को मिली 

शेयर बाजार में बिकवाली की वजह से मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी देखने को मिल रही है. बीएसई पर लिस्टेड पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 378.35 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. ये बीते सत्र में 380.11 लाख करोड़ रुपये रहा  था. आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान देखा गया है. आज के ट्रेड में 3936 शेयर्स में ट्रेडिंग हुई. इसमें 1811 स्टॉक्स तेजी के साथ और 2010 गिरकर बंद हुए. वहीं 115 के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है.  

शेयरों में गिरावट देखी गई

आज के ट्रेड में देखे तो बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो, आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई है. वहीं मेटल्स और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी रही है. केंद्र सरकार की ओर से हाल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती के निर्णय के कारण सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में जमकर गिरावट देखी गई. इसमें बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसी दिखाई दे रही है. 

एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट 

आज के कारोबार में यूपीएल 2.82 फीसदी, भारती एयरटेल 2.13 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.83 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.62 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 1.45 फीसदी की तेजी संग बंद हुआ. वहीं कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई है.