logo-image
लोकसभा चुनाव

अब तक 2000 रुपये के नोट जमा नहीं किए हैं तो आने वाली है बड़ी मुसीबत, RBI ने दी ये अहम जानकारी

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर दी है. आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों से जुड़ा एक ताजा डेटा अपडेट दिया है.

Updated on: 01 Aug 2023, 09:56 PM

:

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया. यानी 2,000 रुपये का नोट चलन से बाहर हो गया है. रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस बैंक में जमा कराने का ऐलान किया है, जिसके लिए लोगों को 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया है. नोट बदलने की प्रक्रिया को लेकर सभी बैंकों में ग्राहकों के लिए सुविधा की गई ताकि हर कोई 2000 रुपये के नोट को आसानी से बदल सके. शुरुआती दिनों में बैंक और ग्राहकों को काफी परेशानी हुई, लेकिन अब कम ही लोग बैंकों में दिखते हैं.

इन सबके बीच आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर दी है. आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोटों से जुड़ा एक ताजा डेटा अपडेट दिया है. बैंक ने जानकारी दी है कि 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं.

अब तक मार्केट में कितने फंसे हैं 2000 के नोट
आंकड़ों के मुताबिक,  31 जुलाई 2023 के बाद से 88 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं. अब बाजार में सिर्फ 0.42 लाख करोड़ रुपये के नोट बचे हैं. यानी बाजार में महज 12 फीसदी 2 हजार रुपये के नोट बचे हैं. आरबीआई ने जून महीने में भी आंकड़े सामने रखे थे. उस समय 2.72 लाख करोड़ रुपये की वापसी हो चुकी थी और तक लोगों के पास 84,000 करोड़ रुपये मौजूद थे, लेकिन एक महीने में ये आंकड़ा आधा हो गया है. अगर मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में 42,000 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं. यानी अब 2000 के कुल 21 लाख बंडल बाजार में हैं.

इस खबर को भी पढ़ें- इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ तेल

2018-2019 से बंद हो गई थी छपाई
बता दें कि 2000 रुपये का नोट 2016 से प्रचलन में है, जब सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बंद करने का फैसला किया था. इसके बाद इन नोटों पर प्रतिबंध लगाकर 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नये नोट छापे गए. हालांकि, कुछ समय बाद सरकार ने 2,000 रुपये के नोट छापना बंद कर दिया था. सरकार ने 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी थी.