logo-image

Review: 2% ऊंचाई के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाज़ार, शानदार रहा बीता हफ्ता

बीता हफ्ता शेयर बाज़ार के लिए शानदार रहा। इस दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज़ी के नए रिकॉर्ड बनाए और क्रमानुसार 31,000 और 9,600 अंकों के नए स्तर बनाए।

Updated on: 27 May 2017, 01:17 PM

नई दिल्ली:

बीता हफ्ता शेयर बाज़ार के लिए शानदार रहा। इस दौरान सेंसेक्स-निफ्टी ने तेज़ी के नए रिकॉर्ड बनाए और क्रमानुसार 31,000 और 9,600 अंकों के नए स्तर बनाए।

इस दौरान शुक्रवार को समाप्त कारोबारी हफ्ते के सत्र के दौरान सेंसेक्स 278.18 अंकों की बेहतरीन तेजी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी ने 85.35 अंकों की तेजी के साथ 9,595.10 पर कारोबार समेटा

साप्ताहिक आधार पर बीते हफ्ते सेंसेक्स 563.29 अंकों या 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ, जबकि इंट्रा डे कारोबार में सेंसेक्स ने 31,074.07 की नई ऊंचाई को छू लिया।

ICICI बैंक की CEO चंदा कोचर हर दिन कमाती हैं 2.18 लाख रुपये, बैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

वहीं, निफ्टी 167.20 अंकों या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 9,595.10 पर बंद हुआ। इंट्रा डे में निफ्टी 9,604.90 अंक के नए आंकड़े को छूआ।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.10 या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,519 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 140.81 अंकों या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,086.26 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को सेंसेक्स 106.05 अंकों या 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 30,570.97 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 205.72 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 30,365.25 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर 

बुधवार को सेंसेक्स 63.61 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 30,301.64 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 448.39 अंकों या 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 30,750.03 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 278.18 अंकों या 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 31,028.21 पर बंद हुआ।

सबसे ज़्यादा बढ़ने वाले शेयर

इस दौरान बीते हफ्ते सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (4.74%), एचडीएफसी बैंक (4.21%), इंफोसिस (4%), आईटीसी (7.96%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.31%), लार्सन एंड टूब्रो (3.66%), गेल (इंडिया) (0.06%), मारुति सुजुकी (4.21%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.58%) और टाटा मोटर्स (8.53%)। 

वोडाफोन से 19 रुपये में एक दिन और 49 रुपये में पूरे हफ्ते कीजिए अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा फ्री डेटा

सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयर

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.38%), बजाज ऑटो (5.43%), कोल इंडिया (3.12%), सन फार्मा (12.86%), ल्यूपिन (15.44%), सिप्ला (12.75%), डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज (9.2%) और अडाणी पोर्ट्स (0.64%)।

दुनिया के बाज़ार 

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी: फोर्ब्स

वैश्विक मोर्चे पर जापान के निर्यात में अप्रैल में 7.5 फीसदी की तेजी आई है। यह बढ़ोतरी लगातार पांचवे महीने दर्ज की गई है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने बुधवार को चीन की क्रेडिट रेंटिग ए1 से घटाकर एए3 कर दी है, जो स्थिर से नकारात्मक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: कमल हासन बोले- आमिर खान से ज्यादा सामाजिक काम मैंने किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें