logo-image

3 साल मोदी सरकार: सेंसेक्स 31,000 पार, जश्न में डूबा शेयर बाज़ार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल पूरे होने का शेयर बाज़ार भी स्वागत कर रहा है। शुक्रवार और कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत में शेयर बाज़ार तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहा है।

Updated on: 26 May 2017, 02:27 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल पूरे होने का शेयर बाज़ार भी स्वागत कर रहा है। पहली बार सेंसेक्स 250 अंक उछल कर 31 हज़ार के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी भी ज़बरदस्त तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है।

ख़बर लिखे जाने तक निफ्टी दोपहर करीब 2.00 बजे 74 अंक ऊपर 9584.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं इससे पहले सुबह 10.8 मिनट पर सेंसेक्स 128 अंक ऊपर 30878 के स्तर पर कारोबार करता दिखा था। 

जबकि लगभग इसी समय निफ्टी भी 30 अंक ऊपर 9540 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। रैली के माहौल में शेयर बाज़ार के लगभग सभी इंडेक्स लंबी छलांग लगाते दिखे। जबकि फार्मा और पीएयू बैंक ही बस गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। 

निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई के भी छोटे मझौले शेयरों में तेज़ी है और मिडकैप स्मॉलकैप इंडेक्स डेढ़ फीसदी तेज़ी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी: फोर्ब्स

निफ्टी के पीएसयू बैंक, फार्मा को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में तेज़ी देखी जा रही है। सुबह कारोबारी सत्र के दौरान हालांकि आईटी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहा था लेकिन दोपहर 2 बजे करीब यह भी हरे निशान में ट्रेड करता दिखा।

इस बीच शेयर बाज़ार के लगभग सभी इंडेक्स में तेज़ी देखी जा रही है। इससे पहले मेटल ढ़ाई फीसदी ऊपर, मीडिया डेढ़ फीसदी, एफएमसीजी और ऑटो करीब 1.5 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

जबकि बीएसई के हेल्थकेयर को छोड़ बाकी सभी 18 सेक्टर तेज़ी के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं। 

इस बीच सबसे ज़्यादा तेज़ी टाटा स्टील 6 फीसदी, हिंडाल्को 5 फीसदी, वेदांता लिमिटेड साढ़े चार फीसदी, रिलांयस ढाई फीसदी और अदानी पोर्ट्स भी 2 फीसदी करीब तेज़ी देखी जा रही है।

वहीं गिरावट वाले शेयरों में आईओसी 5 फीसदी नीचे है जबकि सनफार्मा, ल्यूपिन और सिप्ला 3 फीसदी तो बैंक ऑफ बड़ौदा करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

ग़ौरतलब है कि आज 26 मई को मोदी सरकार को केंद्र में तीन साल पूरे हो गए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे हुए हैं जहां वो एशिया के सबसे बड़े पुल का उद्घाटन किया। 

यह पुल अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच की दूरी को कम करेगा और इसे ढोला-सदिया नाम दिया जा रहा है। इसके अलावा वो वहां कई और महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उद्धाटन करेंगे।

मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी

यह भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें