logo-image

'टाइगर जिंदा है' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार

फिल्म ने दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये की कमाई ​की है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 34.10 करोड़ कमाए थे।

Updated on: 24 Dec 2017, 08:55 PM

highlights

  •  तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये की कमाई ​की, वहीं पहले दिन फिल्म ने 34.10 करोड़ कमाए थे
  •  'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के आगे की कहानी है

नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में अक्सर ईद पर रिलीज होती हैं और बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस करती हैं।

लेकिन इस बार क्रिसमस और नये साल के मौके पर रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की धमाकेदार कमाई ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये की कमाई ​की है। वहीं पहले दिन फिल्म ने 34.10 करोड़ कमाए थे। 'टाइगर जिंदा है' की कुल कमाई अब लगभग 69.40 करोड़ हो चुकी है।

खबरों की मानें तो अली अब्बास जफर की फिल्म पहले वीकएंड में 100 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर सकती है।

जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के आगे की कहानी है। निर्देशक अब्बास ने 'एक था टाइगर' की कहानी जहां खत्म हुई थी, उसे बेहद शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है।

और पढ़ें: Tiger Zinda Hai Review: 'टाइगर' सलमान खान की दहाड़ से अच्छे-अच्छे कांप जाएंगे

'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान, कैटरीना कैफ, गिरिश कर्नाड, परेश रावल और अंगद बेदी के अलावा कुमुद मिश्रा ने बेहतरीन अभिनय किया है।

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स काफी सराहा है। फिल्म में एक्शन, रोमांस का तड़का है। इसके गाने भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।

हालांकि इसी साल जून में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने दर्शकों को खासा निराश किया था।

और पढ़ें: PHOTOS: टीवी सेलिब्रिटीज इस तरह से मनाएंगे क्रिसमस का त्यौहार