logo-image

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दिलीप कुमार-बिल्डर मिलकर सुलझाएं बंगले का विवाद

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिलीप कुमार और बिल्डर को आपस में हल निकालने का सुझाव दिया है।

Updated on: 31 Jul 2017, 08:43 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार इन दिनों मुंबई के पाली हिल्स बंगले के विवाद को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिलीप कुमार और बिल्डर को आपस में हल निकालने का सुझाव दिया है।

खबरों के अनुसार, 'दिलीप कुमार की ओर से पेश पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा, 'यह बंगला दिलीप कुमार का है, जो 95 साल के हैं और प्रसिद्ध एक्टर रहे हैं। सन 2006 में बिल्डर से उन्होंने बंगले के डेवलपमेंट के लिए करार किया था, लेकिन बिल्डर ने इसकी बजाए बंगले को गिराना शुरू कर दिया।'

और पढ़ें: 'भूमि' की आलोचना करने वालों पर भड़के अनुभव सिन्हा कहा- फालतू कीड़े-मकोड़ों से फर्क नहीं पड़ता

बता दें दिलीप कुमार की ओर से मुकुल रोहतगी और बिल्डर प्राजिता की और से पेश पी चिदंबरम ने अपनी अपनी दलीलें कोर्ट में रखीं। इस पर कोर्ट ने कहा कि वे दोनों इस मामले में बातचीत कराएं। सुप्रीम कोर्ट 21 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा।

और पढ़ें: आ​मिर खान ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' का पहला पोस्टर किया शेयर, दंगर्ल गर्ल जायरा वसीम भी आएंगी नजर